Wednesday, January 30, 2019

प्राइम टाइम : क्या न्यूनतम आय की गारंटी का विचार व्यावहारिक है?

राहुल गांधी ने बुधवार को फिर तालकटोरा स्टेडियम में यूनिवर्सल बेसिक इनकम के बारे में समझाया. उन्होंने दो बातें कहीं. एक तो इस स्कीम के पक्ष में और दूसरा उद्योगपतियों को. राहुल ने उद्योगपतियों से कहा कि कांग्रेस उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है. राहुल ने चार पांच उद्योगपतियों के नाम तो लिए मगर मुझे लगता है कि क्रोनी पूंजीपतियों की सूची में शामिल कुछ का नाम नहीं लिया. क्या राहुल को सबका नाम लेने में कोई दिक्कत है. बजट आने वाला है. हो सकता है बजट में भी यूनिवर्सल बेसिक इनकम का कोई मॉडल हो इसलिए हमने सोचा कि 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार सरकारी दस्तावेज़ में इस स्कीम की बात करने वाले अरविंद सुब्रमण्यन से बात करते हैं.

from Videos http://bit.ly/2RZcpYL

No comments:

Post a Comment