Sunday, January 27, 2019

हम लोग : शीला दीक्षित ने कहा, 'पार्टी के लिए कुछ कर सकी तो सौभाग्‍य'

तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं और हाल ही में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष बनाई गईं शीला दीक्षित की वापसी से राजधानी में सियासी चहलकदमी तेज हो गई है. एनडीटीवी के खास कार्यक्रम 'हम लोग' में दिल्ली की पूर्व सीएम ने देश से लेकर दिल्ली तक की राजनीति पर बात की. राजनीति में इतने दिनों तक सक्रिय रहने के बाद मिला करीब 2-3 साल का ब्रेक और फिर वापसी.

from Videos http://bit.ly/2Tjl4SK

No comments:

Post a Comment