भारत न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में फ़ोकस हार्दिक पांड्या पर रहेगा जो एक टीवी शो में अपने विवादित बयानों के चलते निलंबित हुए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच से ही छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन फ़िलहाल BCCI का अगला ओम्बुड्समैन चुने जाने तक उन्हें राहत मिली है और उन पर से इस बैन को फ़ैसला लिए जाने तक हटा दिया गया है. हार्दिक को अंतिम 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. देखना होगा कि हार्दिक को विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं. वैसे शंकर पर टीम ने बहुत भरोसा नहीं दिखाया है. दूसरे वनडे में उनसे 2 ओवर ही डलवाए गए, तो उनकी गेंदबाज़ी ने बहुत प्रभावित नहीं किया है. हार्दिक के पास गेंदबाज़ी में रफ़्तार तो है ही साथ ही बल्लेबाज़ी में वो दूसरी टीम से मैच छीनने का दम रखते हैं.
from Videos http://bit.ly/2FOGAvz
No comments:
Post a Comment