Monday, January 28, 2019

कुंभ में संन्यासी जीवन का आरंभ, ख़ुद पिंडदान और श्राद्ध किया

कुंभ में सन्यासी नागा सन्यासी दीक्षित होते हैं और इस बार भी बड़ी संख्या में सन्यासी दीक्षित हो रहे हैं. प्रयाग के संगम तट पर निरंजनी अखाड़ा की देखरेख में यह लोग अपना खुद का पिंडदान कर अपना श्राद्ध कर सन्यास जीवन में प्रवेश करने के लिए दीक्षित हो रहे हैं. दीक्षित होने की प्रक्रिया कठिन है जिसे एक-एक कर पूरा करके यह लोग अपने सन्यास जीवन में प्रवेश करेंगे. कुंभ का यह भी एक रंग है.

from Videos http://bit.ly/2Uq5iWi

No comments:

Post a Comment