Saturday, January 26, 2019

2000 वर्गफुट में फैले नीरव मोदी के बंगले को ढहाने का काम जारी

करीब 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के आलीशान बंगले को गिराने की प्रक्रियादुसरे दिन व्=भी जारी रही। महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग बीच के पास बने इस अवैध बंगले को तोड़ने के लिए प्रशासनिक अमला भारी मशीनों के साथ मौके पर मौजूद है और करीब तीन से चार दिनों के भातर इस बंगले पर कार्रवाई पूरी की जाएगी।

from Videos http://bit.ly/2B3sjXK

No comments:

Post a Comment