Tuesday, November 27, 2018

बेंगलुरू में लॉ ग्रेजुएट की रहस्यमय मौत, कहीं मीटू का मामला तो नहीं?

बेंगलुरू में एक लॉ ग्रेजुएट की संदिग्‍त हालात में मौत हुई है. मौत से पहले उसने एक वकील के ख़िलाफ़ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में इस लड़की को मौत को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं. तक़रीबन 26 साल की लॉ इंटर्न अपने पीजी होस्टल में इसी हालात में पाई गई. अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते मे उसकी मौत हो गई. लेकिन मौत से कुछ दिन पहले यानी 20 नवम्बर को उसने एक वकील के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था. इसके मातहत वो एक लॉ फर्म में तक़रीबन एक साल तक बतौर इंटर्न काम कर रही थी.

from Videos https://ift.tt/2P69EP2

No comments:

Post a Comment