हिमाचल में सेब बेचने का सालों पुराना विवाद सुलझ गया है. इससे किसान बेहद खुश हैं. दरअसल, पहले सेब किलो के हिसाब से बिकता था, जो अगले साल से यूनिवर्सल कार्टन में बेचे जाएंगे. इससे सेब की एक पेटी 30 से 35 किलो के बजाए अब 24 किलो की होगी. इससे किसानों को तो लाभ होगा ही, खरीदारों से होने वाला विवाद भी अब खत्म हो जाएगा. ये मुद्दा हिमाचल विधानसभा में भी उठा था.
from Videos https://ift.tt/L1i3Y5h
No comments:
Post a Comment