Wednesday, July 5, 2023

बठक स पहल एकशन म दखन लग सपरय सल अजत पवर न फहरय एनसप क झड

एनसीपी में जारी संकट (NCP Crisis) के बीच आज महाराष्ट्र में शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) के खेमे की बैठक होगी. इन बैठकों में हिस्सा लेने के लिए नेताओं और समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बैठक का आयोजन सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की मौजूदगी में हो रहा है. वहीं अजित पवार ने अपने खेमे के नेताओं संग मिलकर एनसीपी का झंडा फहराया.

from Videos https://ift.tt/j3Yk1ef

No comments:

Post a Comment