Tuesday, April 25, 2023

"समझदार, शिक्षित लोगों का प्रदेश"; केरल को वंदे भारत और वाटर मेट्रो की सौगात देते हुए बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी इन दिनों दो दिन के केरल दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन और वाटर मेट्रो की सौगात दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है. आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, आज कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात मिली है. कनेक्टिविटी के साथ-साथ आज केरल के विकास से जुड़े और भी कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इसके लिए केरल के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. 

from Videos https://ndtv.in/videos/pm-modi-flags-off-first-vande-bharat-and-water-metro-in-kerala-695960

No comments:

Post a Comment