Wednesday, April 27, 2022

"भारत को KCR जैसे नेताओं की जरूरत": TRS नेता के कविता 

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 21वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर एमएलसी के कविता ने आज कहा कि देश को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जैसे नेताओं की जरूरत है. उन्होंने कहा, "आज टीआरएस पार्टी की 21वीं वर्षगांठ है, हम बहुत खुश हैं कि हम एक राजनीतिक दल बना सके और तेलंगाना में लोगों के जीवन में बदलाव ला सके. आज हमने अपने राज्य को सबसे तेजी से विकासित होते राज्य के रूप में पेश किया है."   (Video Credit: ANI)

from Videos https://ift.tt/TVGysiU

No comments:

Post a Comment