Thursday, November 25, 2021

अफवाह बनाम हकीकत: कोवैक्‍सीन कितनी है कारगर? रियल वर्ल्‍ड स्‍टडी में खुलासा

हमारे देश की स्‍वदेशी वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन को लेकर के एक रियल वर्ल्‍ड स्‍टडी सामने आई है. यह स्‍टडी ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में हुई है. इसमें पाया गया है जितनी यह वैक्‍सीन क्‍लीनिकल सेटिंग में जितनी असरदार है, उतना यह रियल वर्ल्‍ड स्‍टडी में असरदार नहीं है, लेकिन यह स्‍टडी तब की गई थी जब भारत में डेल्‍टा वेरिएंट कहर बरपा रहा था और वह पीक पर था. हालांकि स्‍टडी करने वालों का कहना है कि यह सबूत है इस बात का कि यह काम करती है.

from Videos https://ift.tt/3xjYJZU

No comments:

Post a Comment