Sunday, October 17, 2021

अफसाना खान पर भड़के सलमान, क्या आगे भी दिखेगा अफसाना और शमिता शेट्टी के बीच 36 का आंकड़ा?

टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस में एक बार फिर जंग देखने को मिली. जी हां, बिग बॉस सीजन-15 को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इन दो हफ्तों में कंटेस्टेंट ने ऐसा कुछ किया है, जो शायद ही अब तक कभी बिग बॉस के घर में हुआ हो. 'यार मेरा तितलियां वर्गा' गाने से अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली अफसाना खान बिग बॉस 15 के घर में दर्शकों का दिल जीतने के लिए गई हैं, लेकिन अफसोस जैसा वो करना चाहती थीं वैसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. सलमान खान ने अफसाना की 'वीकेंड के वार' में जमकर क्लास ली. अब देखना ये होगा कि आगे शो में क्या नया होने वाला है.

from Videos https://ift.tt/3b0oPad

No comments:

Post a Comment