Saturday, September 18, 2021

आज की पीढ़ी की लव स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म 'शिद्दत', सनी कौशल-राधिका मदान से खास बातचीत

स्पॉटलाइट में हम बात करेंगे फिल्म 'शिद्दत' की. यह लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में सनी कौशल औऱ राधिका मदान ने अभिनय किया है. राधिका ने कहा कि ये प्रेम कहानी अलग है और आज की पीढ़ी की स्टोरी है. सनी कौशल का कहना है कि कहानी बताती है कि प्यार बेहद सादगी भरी चीज है औऱ उसे कैसे साधारण रखना चाहिए.

from Videos https://ift.tt/3Esvbwr

No comments:

Post a Comment