Tuesday, May 25, 2021

ताउते तूफान: टगबोट पर सवार सूरज अब तक लापता, पिता संतलाल ने NDTV से की बातचीत

17 मई को ताऊते तूफान की वजह से P305 बार्ज और टग बोट वरप्रदा डूब गए थे. दोनों पर कुल 274 लोग सवार थे, जिनमे से 188 जिंदा बचाये गए जबकि बकियो का शव मिला है. शव इतने खराब हो चुके हैं कि 21 शव की पहचान नही हो पा रही है, इसलिए सभी का अब DNA टेस्ट कराया जा रहा है. इस बीच तूफान की लहरों में डूबते टग वरप्रदा का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है जिसका नाम सूरज चौहान है. 22 साल का सूरज, डेक कैडेट है. सूरज की तलाश और पहचान के लिए उनके पिता संतलाल चौहान मुंबई आए हैं. सोमवार को DNA के लिए पिता के खून का नमूना लिया गया. पिता संतलाल का कहना है कि सूरज समंदर में आयल टैंकर पर था वरप्रदा पर कैसे पहुंचा हमें नही पता. जानकारी दे रहे हैं सुनील कुमार सिंह.

from Videos https://ift.tt/3viZUXS

No comments:

Post a Comment