अब ज़्यादा देर नहीं है जब तूफान यास ओडिशा के धामरा बंदरगाह और बालासोर के बीच तट से टकराएगा. यास तूफान से निपटने के लिए कई तैयारियां की गई हैं. दीघा समेत कई इलाकों में समुद्र का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. ट्रेनों को रद्द किया गया है. सीएम ममता बनर्जी कंट्रोल रूम से निगरानी कर रही हैं. कोलकाता में सुबह बारिश हुई और तेज हवाएं चल रही हैं. कोलकाता में तूफान की वजह से क्या है हाल, बता रही हैं हमारी सहयोगी मोनिदीपा बनर्जी...
from Videos https://ift.tt/3uheu0J
No comments:
Post a Comment