Thursday, February 18, 2021

WhatsApp की काट, संदेश और संवाद ऐप?

व्हॉट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर चल रहे बवाल के बीच भारत सरकार ने व्हॉट्सऐप को नया संदेश देने की कोशिश की है. एक जानकारी सामने आ रही है कि भारत सरकार व्हॉट्सऐप जैसा एक प्लेटफॉर्म भारत बनाने जा रही है. अब दो ऐसे प्रोटोटाइप तैयार किए गए हैं, जिनका नाम संदेश और संवाद है. दोनों ऐप बीटा वर्जन में हैं. एक ऐप सरकारी लोगों के लिए होगा. बता दें, व्हॉट्सऐप ने अचानक बोला था कि या तो हमारी शर्तें मानिए. नहीं तो 8 फरवरी से बेशक इस्तेमाल ना किजिए. इसके बाद इसको लेकर काफी शोर हुआ. इन सब के बीच व्हॉट्सऐप ने इश्तिहार निकाला और कहा कि हम आपकी निजता की बहुत आदर करते हैं. इस वजह से हम ये पॉलिसी अभी लागू नहीं करेंगे.

from Videos https://ift.tt/2Zq74Lk

No comments:

Post a Comment