Monday, December 28, 2020

कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर रेल पटरियों पर मृत पाए गए

कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर एसएल धर्मगौड़ा मंगलवार को राज्य के चिकमंगलूर में एक रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह सुसाइड का केस और उनके शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है. उनका शव मंगलवार की तड़के सुबह 2 बजे के आस-पास मिला. जनता दल (सेकुलर) के नेता अभी कुछ दिनों पहले ही चर्चा में तब आए थे, जब परिषद में कुछ पार्षदों ने उनके साथ जबरदस्ती की थी और जोर देकर उन्हें उनकी कुर्सी से हटा दिया था. इस घटना का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि परिषद के कुछ सदस्य उन्हें जोर-जबरदस्ती से उनकी सीट से हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/3hrlNOh

No comments:

Post a Comment