Saturday, October 24, 2020

बिहार की इस सड़क पर 5 साल में खर्च किए गए 150 करोड़

बिहार की एक सड़क जिसके नाम पर नेता और अधिकारियों ने कागजों पर 150 करोड़ खर्च कर दिए लेकिन सड़क के नाम पर लोगों को मिले गड्ढे, धूल और हादसे. भागलपुर से कहलगांव जाने वाले इस NH-80 का हाल बदहाल है. NH-80 की मरम्मत पर 5 साल में 150 करोड़ खर्च हुए हैं. जाहिर है कि मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार की परतें साफ दिखाई पड़ रही है. भागलपुर से घोघा के लिए 20 किलोमीटर की दूरी है और खराब सड़क की वजह से इस दूरी के लिए राहगीरों को सवा घंटे का सफर तय करना पड़ता है.

from Videos https://ift.tt/31BZgb3

No comments:

Post a Comment