Monday, September 21, 2020

निलंबन सांसद केके रागेश ने NDTV से की खास बातचीत

निलंबन के विरोध में सीपीएम के के.के. रागेश संसद के लॉन में अन्य निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा निलंबन तो बहुत छोटी बात है, असल लड़ाई किसानों के लिए लाए जा रहे कानून को लेकर है, जिसके लिए नियमों को ताक पर रख दिया. इस पूरे मामले पर हिमांशु शेखर ने केके रागेश से की खास बातचीत.

from Videos https://ift.tt/3iT5ABC

No comments:

Post a Comment