Friday, September 25, 2020

MG Gloster SUV Review in Hindi | हिन्दी | Most expensive MG in the country

SUV की बात करें तो MG मोटर भारत में बिल्कुल नई और अपनी सबसे महंगी SUV ग्लॉस्टर लॉन्च करने वाली है. ये MG की भारतीय बाज़ार में हैक्टर, ज़ैडएस ईवी और हैक्टर प्लस के बाद चौथी कार है. SUV तकरीबन 5 मीटर लंबी है, इसकी चौड़ाई लगभग 2 मीटर है और कद भी 2 मीटर है जिससे ग्लॉस्टर बहुत बड़ी दिखती है. व्हीलबेस करीब 3 मीटर है जिसका मतलब है कि इसकी तीसरी रो में बैठे यात्रियों को भी खूब सारी जगह मिलेगी. दिखने में बिल्कुल SUV है जिसे आकर्षक बनाने का काम 3-स्लेट वाली क्रोम से घिरी ग्रिल करती है. इसका हैडलाइट कलस्टर पतले आकार का है और फॉग लैंप्स बंपर के ठीक नीचे लगे हैं जो पैने लुक वाली क्रोम हाउसिंग के साथ आते हैं. SUV के अगले हिस्से में क्रोम स्कि़ड प्लेट दी गई है. कार का लुक आपको अमेरिका में चलाई जाने वाली बड़ी SUVs की याद दिलाता है. ग्लॉस्टर के चारों ओर क्रोम बैज लगाए गए हैं और अगर हम इन्हें गिनें तो सिर्फ बाहरी हिस्से में ही आपको 8 बैज मिलेंगे. इसमें 4 पिछले हिस्से में लगाए गए हैं, दो बैज फैंडर पर लगे हैं और इसके अगले और पिछले हिस्से में MG लोगो दिया गया है. MG ग्लॉस्टर का केबिन देखते ही आपका ध्यान डैशबोर्ड की डिज़ाइन पर जाएगा जो आपको एक जर्मन निर्माता द्वारा बनाई SUV की याद दिलाएगा. हमारा मतलब है कि डैशबोर्ड पर रोटरी नॉब, एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल के बटन, यहां तक कि टचस्क्रीन भी आपको बीएमडब्ल्यू की याद दिलाएगी. बैठने के मामले में MG ग्लॉस्टर की बीच की रो में कैप्टन सीट्स आती हैं जिसका मतलब है इस SUV में 6 लोग बैठ सकते हैं. दुसरी रो बहुत आरामदायक है जिसमें यात्रियों को बेहतर हेडरूम और घुटनो के लिए अच्छी जगह मिलती है. इसके बाद SUV की तीसरी पंक्ति भी काफी आरामदायक है लेकिन शहरों में छोटी दूरी तय करने के हिसाब से. ग्लॉस्टर के साथ मिले बाकी फीचर्स में हीटेड सीट्स शामिल हैं जो इलैक्ट्रिक तौर पर अडजस्ट की जा सकती हैं. इसके अलावा तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर-प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, बड़े आकार की पैनोरमिक सनरूफ और सैगमेंट में पहली बार दी गई 64 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग है जो महंगी कारों में ही देखने को मिलती है. कार को चला रहे हैं किंगशुक दत्ता.

from Videos https://ift.tt/34dtEcr

No comments:

Post a Comment