जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा है कि पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आरपार रात में ड्रोन (Drones)भेज रहा है. इन ड्रोन के जरिये जम्मू-कश्मीर में AK-47 जैसे हथियार गिराए जा रहे है. पुलिस के अनुसार, पिछली रात अखनून के एक गांव में असॉल्ट राइफलें और पिस्तौल मिली हैं. पुलिस के अनुसार, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इस 'करतूत' में आतंकी संगठन जैशे-मोहम्मद की भूमिका नजर आती है. जैश की पुलवामा हमले सहित कई आतंकी हमलों में अहम रोल रहा है.
from Videos https://ift.tt/32TNObN
No comments:
Post a Comment