रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी का निधन हो गया है. वह 11 सितंबर को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. अंगाड़ी पहले केंद्रीय मंत्री हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है. इससे पहले तीन सांसदों का कोविड-19 के कारण निधन हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरेश अंगाड़ी के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'श्री सुरेश अंगाड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे, जिनकी सभी जगह प्रशंसा होती थी. उनका निधन दुखद है. इस दुख की घड़ी में मेरी भावना उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. ओम शांति.'
from Videos https://ift.tt/3hWiduj
No comments:
Post a Comment