Monday, June 1, 2020

भारतीय सीमा पर 'चीनी अतिक्रमण' को लेकर बरसे अमेरिकी विदेश समिति प्रमुख

पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध कायम रहने के बीच यूएस हाउस की विदेश मामलों की कमेटी ने सोमवार को भारत के प्रति चीन के रवैये पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने चीन से अपील की है कि वह नियमों का पालन करें और इस तनाव पूर्ण स्थिति का समाधान कूटनीतिक तरीके से करें. समिति के प्रमुख इलियट एंगेल की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि भारत और चीन की LAC पर जो तनाव पैदा हुआ है, उस पर चीन का आक्रमक रवैया खासा चिंताजनक है. चीन अपने रवैये से यह दर्शा रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय नियमों के पालन करने के बजाय अपने पड़ोसियों को पड़ोसियों को धमका रहा है.

from Videos https://ift.tt/36PcgeQ

No comments:

Post a Comment