संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ गत 19 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा के 'मास्टरमाइंड' समेत दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि लखनऊ में गत 19 दिसम्बर को हुए हिंसक प्रदर्शन के मास्टरमाइंड नदीम और उसके सहयोगी अशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इनके एक सहयोगी वसीम को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर नदीम और अशफाक को गिरफ्त में लिया गया है. इन दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से शांति भंग करने की साजिश रची थी. दोनों ने व्हाट्सएप के माध्यम से एनआरसी और सीएए के विरोध में लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होकर उग्र प्रदर्शन करने की बात फोटो और वीडियो के माध्यम से वायरल की गई.
from Videos https://ift.tt/2QeSt0p
No comments:
Post a Comment