Friday, December 6, 2019

तेलंगाना एनकाउंटर पर शिवराज सिंह बोले, 'जो जस करहि सो तस फल चाखा'

तेलंगाना एनकाउंटर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने चैन की सांस ली है और मामले में जल्दी न्याय हुआ है. उन्होंने इस संबंध में रामचरित मानस की एक पंक्ति, 'जो जस करहि तस फल चाखा' का उल्लेख करते हुए इस कदम को सही ठहराया है.

from Videos https://ift.tt/2rlvI2j

No comments:

Post a Comment