Wednesday, December 4, 2019

राज्य में सरकार बचाने के लिए भाजपा को चाहिए 6 सीटों पर जीत

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया. यह उपचुनाव राज्य में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार की किस्मत तय करेगा. मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा. चुनाव परिणाम नौ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. राज्य के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर लोगों को सुबह मतदान के लिए कतारों में खड़े देखा गया. ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए हो रहे हैं. इन विधायकों में कांग्रेस और जद(एस) के बागी नेता शामिल थे। इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद(एस) सरकार गिर गई थी और भाजपा के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

from Videos https://ift.tt/2s1bAm3

No comments:

Post a Comment