Friday, August 23, 2019

पीएम मोदी बोले- भारत और फ्रांस की मित्रता अटूट है, ये मित्रता से कहीं आगे है

पीएम मोदी ने शुक्रवार को फांस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने उन्होंने कहा, भारत और फ्रांस की मित्रता अटूट है. ये मित्रता से कहीं आगे है. ये वर्षों पुरानी है. ऐसा कोई वैश्विक मंच नहीं होगा, जहां भारत और फ्रांस ने एक दूसरे का समर्थन न किया हो और साथ काम न किया हो." उन्होंने कहा, "इन दिनों सबलोग राम की भक्ति में डूबे हैं. पेरिस राम में राम गया है. भारत और फ्रांस की दोस्ती अटूट है. ये मित्रता नयी नहीं है बल्कि सालों पुरानी है. हर परिस्थिति में दोनों देश साथ रहे हैं. दुख की घड़ी में भी दोनों देश साथ रहे हैं. हम आपसी उपलब्धि पर खुश होते हैं.' पीएम मोदी ने कहा, 'बैंक खातों को खोलने में भारत ने रिकॉर्ड बनाया. आज नए भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर लगाम कसी जा रही है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. नए भारत में थकने और रुकने का सवाल ही पैदा नहीं होता."

from Videos https://ift.tt/2NrCsEL

No comments:

Post a Comment