)पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से अपील की है कि शांति को एक मौका मिलना चाहिए. पाकिस्तान सरकार के एक बयान में कहा गया है कि अगर भारत पुलवामा हमले के बारे में जानकारी मुहैया कराता है तो पाकिस्तान तुरंत कार्रवाई करेगा. (modi shots)इससे पहले प्रधानमंत्री नरें मोदी ने इमरान खान को चुनौती दी थी कि अगर वे पठान के बेटे हैं तो हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान पुलवामा हमले पर बोले हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि अगर भारत सबूत मुहैया कराता है तो कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उन्होंने तब भारत को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. भारत का कहना है कि यह एक कमजोर बहाना है भारत का कहना है कि(vovt )mashood यह एक जाना-माना तथ्य है कि जैश-ए-मोहम्मद और उसका सरगना मसूद अज़हर पाकिस्तान में है. यह पाकिस्तान के लिए कार्रवाई करने का एक ठोस आधार है. आइए सुन लेते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा था.
from Videos https://ift.tt/2EvJZgF
No comments:
Post a Comment