सीबीआई टीम को ग्रेटर नोएडा के एक गांव में विरोध का सामना करना पड़ा. मामला इतना बढ़ गया कि गांववालों ने टीम को दौड़ा लिया. जिसमें कुछ अफसर घायल हो गए. दरअसल, जमीन घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है. ग्रेटर नोएडा के सुन्नपुरा गांव में इसी घोटाले की शनिवार को सीबीआई तफ्तीश करने पहुंचीं थी. करीब 126 करोड़ के घोटाले की जांच करने जैसे ही सीबीआई की छह सदस्यीय टीम गांव में पहुंचीं तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने सीबीआई की टीम को दौड़ा लिया. इस दौरान अधिकारियों को हल्की चोट आई है. सीबीआई ने इकोटेक 3 थाने में घटना की शिकायत की है. सीबीआई की टीम को इससे पहले पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. उस वक्त सीबीआई टीम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर से चिटफंड घोटाले में जांच के लिए गई थी.
from Videos https://ift.tt/2EqrPx2
No comments:
Post a Comment