आज का दिन उस शब्द है जो भारतीय वायु सेना के पाकिस्तान में घुसकर बम गिराने के बाद अस्तित्व में आया है. भारत के विदेश सचिव ने इस कार्रवाई को अ-सैन्य कार्रवाई कहा है. अंग्रेज़ी में नॉन-मिलिट्री कहा गया है. इस शब्द में कूटनीतिक कलाकारी तो है. बमों से लैस लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में घुस जाए, बम गिरा कर लौट आए और कहा जाए कि यह कार्रवाई नॉल मिलिट्री यानी अ-सैन्य है तो मुस्कुराना चाहिए. मिलिट्री भी नॉन-मिलिट्री काम तो करती ही है. नॉन मिलिट्री का मतलब समझने के लिए डिक्शनरी को तकलीफ देने की ज़रूरत नही है, पोलिटिक्स को समझने की ज़रूरत है. मगर एक चूक हो गई. कमाल भारतीय वायु सेना का रहा लेकिन ख़बर ब्रेक की पाकिस्तान की सेना ने. भारत के पत्रकार लगता है देर से जागते हैं. वैसे भी चैनलों में सुबह सुबह ज्योतिष बाबा ही पहुंचते हैं.
from Videos https://ift.tt/2U8DJkz
No comments:
Post a Comment