Thursday, December 27, 2018

बुलंदशहर हिंसा : इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार का कातिल गिरफ्तार

पिछले दिनों बुलंदशहर में पुलिस के एसएचओ सुबोध कुमार को गोली मारने के आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने प्रशांत नट और जॉनी नाम के दो लोगों को सुबोध कुमार की हत्या में मुख्य आरोपी बनाया है. जॉनी नाम के शख्स ने सुबोध कुमार की रिवाल्वर चुराई थी जबकि प्रशांत नट ने गोली मारी थी. दो वीडियो में दोनो साथ साथ देखे गए हैं. जबकि पुलिस की एफआईआर में इन दोनों के ही नाम नहीं है. जॉनी की तलाश चल रही है सूत्रों के मुताबिक वो मेरठ या नोएडा में छुपा हो सकता है.

from Videos http://bit.ly/2Te6JGu

No comments:

Post a Comment