Wednesday, December 26, 2018

15 मजदूरों की कोई खबर नहीं, बेहद मुश्किल है बचाव अभियान

मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले के लुमथरी गांव के कासन क्षेत्र में 370 फुट गहरे अवैध खदान में फंसे 15 खनिकों को बाहर निकालने का काम आज से दोबारा शुरू होने की उम्मीद है. 15 दिनों से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन मजदूरों को अब तक बचाव नहीं हो पाया है. मजदूर जिंदा है या नहीं इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.

from Videos http://bit.ly/2ERPOqq

No comments:

Post a Comment